अमर स्वतंत्रता संग्राम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
-------------------------
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी के मौजूद न रहने पर बना रहा चर्चा का विषय
-------------------------
अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी रहे मौजूद।
-----------------------------------
जगतपुर (रायबरेली)
14 जनवरी को अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह की कर्मस्थली इंटर कॉलेज शंकरपुर के प्रांगण स्थित स्मारक एवं आदि शक्ति मां दुर्गा के बगल में बने स्मारक स्थल पर स्थापित भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कालेज के प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा, पूर्व एसबीआई डायरेक्टर एवं कुशल प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की जनपद मुख्यालय से स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी संगठन से जय सिंह सेँगर महामंत्री जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन,बीके सिंह पूर्व सीडीओ, सहित कालेज के पूर्व शिक्षक और नेता बुधेँद्र बहादुर सिंह,माध्यमिक चँदेल गुट मंडल अध्यक्ष राममोहन सिंह,अमित मिश्रा,अजय सिंह चंदेल जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक रायबरेली मोहम्मद अनीस,अमर बहादुर सिंह,टी एन सिंह,अशोक मिश्रा,शिव नारायण सिंह, समर बहादुर सिंह,शिवबाबू शुक्ला, अमरपाल सिंह जनपद मुख्यालय से आए और वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को इनकी वीरता की गाथा सुनाई। इस मौके पर अजय जादूगर ने जादू दिखाया।अतिथियों ने गीत और कहानियों के माध्यम से राना साहब की वीरता की गाथा बयाँ की और बच्चों के भीतर वीरता का भाव भरा इस मौके पर अभिनेश सिंह, जितेंद्र भदौरिया, अमिताभ द्विवेदी कमलाकांत त्रिपाठी मौजूद रहे।
मनीष श्रीवास्तव