शिवपाल का दर्द छलका कहां जिनको उंगली पकड़कर चलाना सिखाया हम अब एक फोन तक नहीं करते


 


शिवपाल का दर्द छलका कहां जिनको उंगली पकड़कर चलाना सिखाया हम अब एक फोन तक नहीं करते.......


बलिया- समाजवादी पार्टी बिखरने के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव बलिया, में एक कार्यक्रम के दौरान अपने दर्द को बयां किया शिवपाल सिंह ने कहा कि, जिनको मैंने उंगली पकड़कर चलाना सिखाया वे बड़े आदमी हो गए, अब एक फोन तक नहीं करते, मैंने बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। उंगली पकड़कर उनको बहुत कुछ दिया भी है, लेकिन जब हमारे मुश्किल के दिन आए तो वे हमें छोड़ कर चले गए। आप बहुत बड़े आदमी हो गए , उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा था। उनको भी हमने बढ़ाने का काम किया है, वे हमारे साथ नहीं आए कभी फोन तक नहीं किया, मीडिया से बात करते हुए, शिवपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में बिखरने के बाद मुलायम सिंह यादव के कहने पर, मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई में हमेशा नेताजी के साथ रहा हूं कोई अब आगे क्या करता है, आप उनसे पूछिए।


दीपक कुमार की रिपोर्ट