शंकरपुर की बेटियां सीखेंगी अब निशानेबाजी

शंकरपुर की बेटियां सीखेंगी अब निशानेबाजी
 जगतपुर (रायबरेली)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में छात्र-छात्राओं ने दाहिना हाथ आगे कर बेटियों की शिक्षा,सुरक्षा,कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, भ्रूण जांच पर रोक, जागरूकता, बेटा- बेटियों में भेदभाव रोक जागरूकता संबंधी दिशा निर्देशन ग्रहण किया। बच्चों ने दाहिना हाथ सामने रखकर शपथ ग्रहण की। व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने शपथ दिलाई ।इस मौके पर नेशनल निशानेबाज संजीव तिवारी  10 मीटर गोल्ड मेडलिस्ट एवं उमरी निवासी अथर्व सिंह  ने बच्चियों को निशानेबाजी और खेलकूद में भी आगे निकलने की बात कही साथ ही जानकारी दी कि जल्द ही कॉलेज परिसर में कैंप लगाकर प्रशिक्षित किया जाएगा और इन बच्चियों को निशानेबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कराया जाएगा। लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन प्रत्याशी बृजेश कुमार तिवारी ने  कॉलेज पहुंचकर शिक्षकों से अपने समर्थन में वोट मांगे।इस मौके पर प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा अभिनेश जितेन्द्र भदौरिया,कमलाकांत वीरेंद्र सिंह उदय भान सिंह मंजूरी सिंह अनिल सिंह अमिताभ मौजूद रहे।