शनि देव मूर्ति की स्थापना पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

शनि देव मूर्ति की स्थापना पर उमड़ा भक्तों का सैलाब



जगतपुर ( रायबरेली)
 लक्ष्मणपुर रोड पर स्थित बलकरन इंटर कॉलेज के पास मंदिर पर शनिदेव मूर्ति  की स्थापना की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चारण के शनिदेव की मूर्ति की स्थापना कराई कार्यक्रम के आयोजक एवं यजमान योगेश सिंह उर्फ पिंकू सिंह के कर कमलों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ शनि देव की मूर्ति स्थापित की गई। स्थानीय कई मंदिरों पर भ्रमण कर शनिदेव की मूर्ति को स्थापित किया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में शनिदेव के भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया शनिदेव के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो गया इस अवसर क्षेत्र के गणमान्य लोगों में ऋषि कुमार रितेश सोनी ,सचिन  मौर्य ,चंदन मौर्य, जितेंद्र, छोटू  व भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।