शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पुलिस की हुईं बड़ी कार्रवाई
गोमतीनगर की महिलाओं पर पुलिस प्रशासन ने कारवाई करते हुए पांच महिलाओं पर नामजद एफआईंआर और लगभग 150 अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज किया, धारा 144 का उलंघन करने के जुर्म में महिलाओं पर हुई ये कारवाई, अब यहां पर सोचने और समझने की बात ये है कि धारा 144 कब और क्यों लगाई जाती है ? शायद उस वक़्त धारा 144 लगाई जाती है जब सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता कोई बात करती है या फिर उस वक़्त जब धरना स्थल पर जाकर जनता अपने हक की आवाज उठाती है, लेकिन उस वक़्त कोई कारवाई क्यों नहीं होती जब धारा 144 लगी होने पर बीजेपी की रैली में लाखो लोग निकलकर इस धारा का उलंघन करते हैं और उस वक़्त क्यों कारवाई नही होती जब 22 जनवरी को सड़क बंद करके गणतंत्र दिवस की परेड निकालकर उसकी रियलसल कराई जाती है उस वक़्त किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नही होती, ये एक बड़ा सवाल है, काश कि संविधान का ये कानून सबके लिए बराबर होता, काश कि एक ही चश्मे से सभी को देखा जाता और सबको बराबर का इंसाफ दिया जाता ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी