शादी तय होने के बाद बारात ना लाने वाला दूल्हा


 


शादी तय होने के बाद बारात ना लाने वाला दूल्हा.....


अयोध्या- शादी तय होने के बाद बरात न लाने वाला दुल्हा, मोहम्मद अरमान गिरफ्तार कोतवाली नगर पुलिस ने किया, गिरफ्तार कोतवाली नगर क्षेत्र की रीड गंज में  आनी थी। बारात अंबेडकर नगर के टांडा से आनी थी। बारात घरवाले करते रहे, इंतजार दुल्हन भी करती रही इंतजार, नहीं आई थी बारात 24 नवंबर 2019 को होनी थी, शादी ₹50000 का दहेज न मिलने के कारण दूल्हे ने नहीं लाई थी बारात।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर