सेवा नियुक्त होने पर की गई धूमधाम से विदाई....


 


सेवा नियुक्त होने पर की गई धूमधाम से विदाई....


जगतपुर (रायबरेली) - कोतवाली जगतपुर में दरोगा के पद पर तैनात रहे। अशोक कुमार सिंह का सेवा निवृत्त होने के बाद, विभागीय कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई अवसर पर उनके द्वारा किए गए, कार्यो की सराहना की गई, कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि अशोक कुमार सिंह सबसे अच्छे और ईमानदार व्यक्ति थे। इनके द्वारा समाज में हमेशा सौहाद बनाए रखने की कोशिश की, जिसमें सफल रहे, उत्कृष्ट कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। 


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर