दिनांक 4 जनवरी से 15 जनवरी 2020 तक
सेवा भारती छावनी महानगर आगरा द्वारा
सेवा यात्रा जारी की गई जिसमें 12 साल के किशोर से
85 साल तक के बुजुर्गों ने भाग लिया यात्रा के प्रमुख स्थल
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग,
द्वारिका माउंट आबू अंबाजी आदि तीर्थ स्थलों का भ्रमण किया गया
यात्रियों द्वारा सेवा भारती के कार्य की सराहना की गई
यात्रा के दौरान बीच-बीच में समय मिलने पर
सुबह शाखा लगाई जाती थी एवं शाखा के दौरान खेलकूद
योग आदि से निर्वत हो कर
यात्रा को आगे बढ़ाया जाता था
यात्रा में मुख्य रूप से मात्र मंडल सेवा भारती की विभाग अध्यक्ष
श्रीमती राजकुमारी सिकरवार
सेवा भारती मात्र मंडल की छावनी महानगर अध्यक्ष
श्रीमती चंद्रकांता शर्मा
धनवंतरी नगर के संघचालक
श्रीमान गौरी शंकर जी
कुरावली मैनपुरी से खंड कार्यवाह
श्रीमान राहुल जी
एवं त्रिनगर के प्रचारक
श्रीमान मोहन जी
यात्रा संयोजक
झम्मन सिंह कुशवाह
सह मंत्री सेवा भारती छावनी महानगर आगरा द्वारा
सभी यात्रियों को सेवा भारती के द्वारा
चलाए जा रहे
सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता