सीएए/एनआरसी को लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई


 


सीएए/एनआरसी को लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई


आज मण्डल जहानाबाद के कैलाश मन्दिर में "नागरिकता संसोधन अधिनियम" को लेकर 22 जनवरी को साकेत नगर में एक विशाल जनसभा होनी है जिसमे मण्डल जहानाबाद में आज कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई संख्या बल पर जोर दिया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सभा/कार्यक्रम में उपस्थित हो सके सके उसकी चर्चा कर कार्यकर्ताओ को भी जिम्मेदारी दी गई इस मौके पर दिनेश बाजपेई(पूर्व जिला अध्यक्ष) मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सूर्यवँशी,शिवगोपाल शुक्ल,रामकरणसिंह,महेश चौरसिया,शिवकुमार त्रिवेदी,रामसहारे गुप्ता,दीपू ओमर,रामचन्द्र सोनकर,नवरत्न,नीरज सिंह,पुष्कर उमराव,सुभाष शुक्ला,सुरेन्द्र पाल,जयचन्द्र प्रजापति,देवेन्द्र सैनी,बाबू सिंह,जयसिंह,रामसजीवन गौड़,अशोक कुमार,ठाकुर सहित लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता