सर्दी में नवजात को ठिठुरता देख मौजूद महिलाओं की आँखों से झलके आंसू.....
औरैया -कस्बे के रुरुगंज के निकट रुरुखुर्द में बम्बे के पास से, झाडियों में मिली नवजात बच्ची पुलिस बनी बच्ची के लिए भगवान, पुलिस के पहुंचने के बाद बच्ची को भेजा गया चाइल्ड केयर सेंटर, सर्दी में नवजात शिशु को ठिठुरता देख मौजूद महिलाओं की आँखों से झलके आंसू, महिला पुलिस कर्मियों ने बोतल से पिलाया नवजात बच्ची को दूध।
दीपक कुमार की रिपोर्ट