सफाई कर्मियों का बस्ती में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का पहला दिन

सफाई कर्मियों का बस्ती में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का पहला दिन



वाराणसी: आदमपुर क्षेत्र के कज्जाकपुरा सफाई बस्ती में रविवार को दलित फाउंडेशन के तरफ से विभिन्न प्रदेशों के चिकित्सकों के सहयोग से तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दिल्ली, मुंबई, पटना, आसाम के 10 चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व शताब्दी हॉस्पिटल मुंबई के डा. नीधिन जोसफ कर रहे थे। शिविर में मरीजों की देखरेख में स्थानीय महिला जागृति समिति, आस्था वेलफेयर सोसाइटी, जन जागृति मंच सहित विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओ का सराहनीय सहयोग दे रहे है। शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, मधुमेह, रक्त चाप समेत कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। शिविर में सभी व्यवस्था नि:शुल्क है। इसी तरह दूसरे दिन 13 जनवरी सोमवार को छोटी मलदहिया मलिन बस्ती में शिविर लगाया जाएगा जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। तीसरे व अंतिम दिन बड़ी मलदहिया में 14 जनवरी मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा। शिविर के पहले दिन पांच सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराया गया।


प्रिंस तिवारी


 प्रिंस तिवारी