संक्रांति के उपलक्ष्य पर पाली का आयोजन
रायबरेली जनपद के ग्राम गोविंदपुर काठो ईया में मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में पाली आयोजित की गई,,, आज दिना क 14/01/2019 ग्राम सभा गोविंदपुर कठोई या में मकरसंक्रांति वा खिचड़ी के उपलक्ष्य में पाली आयोजित की गई जिसमें काफी दूर दूर के लोग बैल गाड़ी वा घोड़ा लेके जिनके बीच में दौड़ लगाई जो प्रथम वा द्वितीय विजेता हुआ उसको पूर्व ब्लॉक प्रमुख सता व उमेश प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान राजेन्द्र बाजपेई द्वारा समनित किया गया घोड़ा की दौड़ में प्रथम विजेता चन्द्र कुमार समभर सिंह का पुरवा विजेता हुवे द्वितीय संजय यादव दुर्जन का पुरवा विजेता हुवे तृतीय पंकज यादव चंदाई रघुनाथ पुर विजेता हुवे तांगा घोड़ा में प्रथम विजेता मनीष बाजपेई गोविंदपुर विजेता हुवे द्वितीय मनीष ब्रदर विजेता हुवे बैलगाड़ी की दौड़ में प्रथम विजेता वसिठ सतोव विजेता हुवे द्वितीय राममिलन चंदई पुर विजेता हुवे तृतीय दिनेश सेवनपुर विजेता हुवे 10 वर्स से 15 वर्ष के बीच बच्चो की दौड़ हुवी जिसके प्रथम विजेता सूरज कुस्व्हा गोविंदपुर हुवे द्वितीय विजेता अमन गोविंदपुर हुवे 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच दौड़ मै प्रथम विजेता अशोक कुमार गोविंदपुर हुवे इस कार्यक्रम का संचालन रामपाल कुशवाहा ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सता व उमेश प्रताप सिंह वा विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख सता व मो मुकीम रहे इस कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र बाजपेई ग्राम प्रधान गोविंदपुर कथोइया वा पूर्व प्रधान रामप्यारे कुसवाहा पूर्व प्रधान महादेव प्रेम यादव मनीष दिलीप आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।