साक्षी पाण्डे के दमदार प्रदर्शन से जीता बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला

साक्षी पाण्डे के दमदार प्रदर्शन से जीता बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला


 


सलोन रायबरेली।


 


 


निमिषा कॉन्वेंट स्कूल मटका सलोन में वार्षिक इण्टर हाउस प्रतियोगिता के तीसरे दिन 2 खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बास्केटबॉल बालक व बास्केटबॉल बालिका  का मैच खेला गया। खेल प्रभारी विवेक कुमार मौर्य ने बताया कि आज बेहद  रोमांचक मुकाबले में सभी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बास्केटबॉल बालिका में ध्रुव हाउस तथा अशोका हाउस के बीच फाइनल मुकाबले में निधि निर्मल, दिव्या जायसवाल, आकांक्षा पाण्डे, रश्मि जायसवाल, दिव्यांशी पाण्डेय, रिया पाण्डेय, आकांक्षा सोनाली व साक्षी पाण्डे ने धमाकेदार प्रदर्शन किया । इस मुकाबले में ध्रुव हाउस ने अशोका हाउस को 4-0 से हराकर फाइनल मैच जीता। साक्षी पाण्डेय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 अंक अर्जित किया। वहीं बालक वर्ग बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला सप्तर्षि हाउस व भरत हाउस के बीच हुआ।इस मैच में अग्रज, ऋषभ, पंकज, गौरव अंकुर, अभिज्ञान, प्रशांत, हिमांशु, अतिशय, प्रांजल, आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें सप्तर्षि हाउस ने  भरत हाउस को 3-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। खेल का संचालन मुख्य रेफरी व खेल प्रभारी विवेक मौर्य ने किया। स्कूल के मैनेजर विवेक शुक्ला ने विजेता टीम को बधाई देते हुए हमेशा जीत के लिए खेलने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना मिश्रा शैक्षणिक निदेशक के के उपाध्याय आदि शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।