रविवार प्रात: 11 बजे खिचड़ी कार्यक्रम, में नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा


मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा भारती छावनी महानगर आगरा द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2020 रविवार प्रात: 11 बजे खिचड़ी कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस एवं नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। अतः सभी से अनुरोध है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पधारकर अवसर का लाभ उठाएँ। 


कार्यक्रम स्थल: 
प्रकाश फ़ार्म हाउस,
सेवला सराय ग्वालियर रोड आगरा 
निवेदक:- 
डॉक्टर प्रमोद मिश्रा 
अध्यक्ष 
संजय सिंघल 
महामंत्री 
ऋषि गुप्ता
कोषाध्यक्ष
 दिनेश अग्रवाल ऐडवोकेट 
अध्यक्ष द्वारिका नगर 
विकास गोयल 
मंत्री द्वारिका नगर