राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन.....


 


राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन.....


जगतपुर (रायबरेली) पंचशील पी. जी. कॉलेज अशोकनगर (इटौरा बुजुर्ग) जनपद रायबरेली में मतदाता जागरूकता अभियान 2020 के अवसर पर सभी, छात्र-छात्राओं के द्वारा लिया गया मतदाता शपथ कि भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं। कि हम अपनी देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र एवं निरपक्ष पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीय होकर जाति, धर्म, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए, बिना निर्वाचनो में मतदान का प्रयोग करेंगे, वही मतदाता राष्ट्रीय दिवस पर लिया गया शपथ तथा सभी छात्र-छात्राओं तथा सभी शिक्षकगढ़ आदि लोग उपस्थित रहे।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता