पुलिस की तफ्तीश शुरू
रायबरेली
बीते दिनों नकली जीरा की फैक्ट्री पकड़ी गई वही अब रायबरेली पुलिस के हाथों डाबर आमला तेल की नकली फैक्ट्री पर रेड पड़ी, यह रेड रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के फक्कड़ दास कट्टी ग्राम में पड़ी ।जिस रेड़ में जगतपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पकड़े गए अभियुक्त के पास से 336 नकली डाबर आमला तेल 8260 नकली स्टीकर बरामद हुआ।पकड़े गए अभियुक्त का नाम कमलेश कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद बताया जा रहा है...जिसको गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी तफ़्तीश शुरू कर दी है।