प्रधानमंत्री मातृ वंन्दना योजना के अन्तर्गत अमौली में कार्यशाला
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमौली मे आज प्रधानमंत्री मातृ वंन्दना योजना के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमे लगभग 68 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया साथ ही निःशुल्क दवायें एव फल बिस्किट बितरित किये गये ।वहीं प्रथम बार मां बनने पर हार्दिक बधाई भी दी गयी ।
भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री मातृ बंन्दना योजना के तत्वावधान पर आज एक कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली मे किया गया जहाँ स्वास्थ्य अधीक्षक डा पुष्कर कटियार ने कार्यक्रम मे आयी हुयी पहली बार गर्भवती हुयी महिलाओं को हार्दिक बधाई दी और कहा कि आप और आपका आने वाला शिशु स्वस्थ रहे । इसी लिए प्रदेश मे प्रधानमंत्री मातृ बंन्दना योजना चलायी जा रही है ।किसी भी परिवार मे पहली बार गर्भवती हुयी महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान पान देने के लिये सरकार द्वारा किस्तों मे सहायता राशि दी जाती है इसका लाभ जरूर उठायें । वहीं महिला चिकित्सक डा उपासना गुप्ता ने सभी 68 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण किया और उन्हें उचित सलाह के साथ ही अच्छे खान पान के लिये प्रेरित किया तथा सभी को आएरन व कैल्सियम की टेबलेट्स के साथ ही बिस्किट ,फल तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी पत्रिकाएं बितरित किया और कहा कि अब प्रत्येक महीने स्वास्थ्य केंद्र मे ही बिशेष सेहत जांच की जायेगी । इस मौके पर प्रमुख रूप से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमित मिश्रा , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभय सिंह ,बी सी पी यम ओम प्रकाश , सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी एवं संगिनी लल्ली सचान ,नीरज द्विवेदी ,तथा ए एन एम मुन्नी सचान ,प्रभा बाजपेयी ,मीरा दुबे ,शिव कान्ती बाजपेयी , रत्नेश सिंह ,चन्द्रमुखी सहित बडी संख्या मे आशा कर्मी उपस्थित रहीं ।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता