प्रभारी निरीक्षक के साथ व्यापारियों की हुई बैठक
महराजगंज (रायबरेली)।
रविवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक हुई संपन्न। महराजगंज उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के दर्जनों पदाधिकारी सहित कस्बे के व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान एसआई विभाकर शुक्ला, व्यापार मंडल चौहान गुट संरक्षक नीलू सिंह, अध्यक्ष राजन प्रजापति, कोषाध्यक्ष नवनीत मौर्य, महामंत्री अरविंद मौर्य, उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, संगठन मंत्री परविंद मौर्य, अनुराग मिश्रा, बृजेश सिंह चौहान सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।