पहले ब्लाक प्रमुख फिर पत्रकार की फेसबुक आईडी हैक करने का आया मामला प्रकाश में
रायबरेली । प्रेस क्लब महराजगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह (अंकुर सिंह) की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है । जिसके चलते हैक करने वाला व्यक्ति फेसबुक आईडी के माध्यम से पैसे मांग रहा है जिसकी लिखित शिकायत प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को दे दी है । दी गई तहरीर में अमर प्रताप सिंह ने कहा है कि मेरा फेसबुक अकाउंट आईडी हैक कर लिया गया है जिसके चलते मेरी फेसबुक आईडी से लोगों से 10000 व ₹5000 रुपये की मांग भी की जा रही है मैं अपने सभी शुभचिंतकों मित्रों व आम नागरिकों से कहना चाहता हूं कि ऐसी भ्रामक गलतियों के चक्कर में न फंसे और किसी को भी मेरी फेसबुक आईडी के माध्यम से पैसा न दे कुछ भी गलत फेसबुक आईडी के माध्यम से कहा जाता है तो वह मेरे द्वारा नही कहा गया हैं आप से जो भी कहा जा रहा हैं वह हैकर द्वारा कहा जा रहा है जल्द ही साइबर सेल हैकर तक पहुंचने में कामयाब होगा बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फेक आईडी के जरिए एक दूसरे की आईडी हैंक कर लगातार पैसे की मांग की जा रही है तथा फेसबुक यूजर्स ठगे जा रहे हैं ।
मनीष श्रीवास्तव