ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है।हम इनके सुख दुख मे सदा खडे रहेंगे:- अतुल सिंह

ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है।हम इनके सुख दुख मे सदा खडे रहेंगे:- अतुल सिंह


 


दिव्यांगो,विधवाओं,महिलाओं,विकलांगो व जरुरतमंदो को भाजपा नेता अतुल सिंह ने कम्बल वितरित किया


ऊंचाहार विधानसभा के डलमऊ विकास खण्ड के खलीलपुर में ज्योतिरामऊ,कन्धरपुर और भीमगंज के दिव्यांगो,विधवाओं,महिलाओं,विकलांगो व जरुरतमंदो को भाजपा नेता अतुल सिंह ने कम्बल वितरित किया।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है।हम इनके सुख दुख मे सदा खडे रहेंगे।हम सभी को हमेशा जरुरतमंदो की मदद करनी चाहिए।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,युवा नेता अभिषेक सिंह,विजय मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,वीरेंद्र साहू,मेवा लाल साहू,राजेश चौधरी,आशू सविता,संदीप चौधरी,राम सजीवन यादव,निलय श्रीवास्तव,परुन यादव,श्रीप्रकाश दिक्षित,सुधाकर सिंह,हर्षित शुक्ला,विमल मौर्या,विकास बाजपेयी,अतुल अवस्थी,जितेंद्र यादव आदि सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित थे।


दीपक कुमार की रिपोर्ट