निर्भया मामले में आरोपी मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका खारिज


 


 निर्भया मामले में आरोपी मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका खारिज।


दिल्ली के निर्भया रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी विनय और मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है। दोनों आरोपियों की फांसी होना अब लगभग तय है। इस मामले में चारों अरोपियों ने क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन, जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पांच जजों वाली पीठ ने दोनों आरोपियों की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दोनों की याचिका खारिज की।
बता दें कि इस केस के चारों आरोपियों को निचली अदालत ने डेथ वारंट जारी करते हुए 22 जनवरी की सुबह फांसी पर लटकाने का आदेश दिया है।


त्रिलोकी नाथ की रिपोर्ट