नेपाल सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए की योग शिक्षा अनिवार्य


 


नेपाल सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए की योग शिक्षा अनिवार्य....


काठमांडो- नेपाल सरकार ने छात्रों के बीच स्वास्थ्य जीवन, शैली को बढ़ावा देने के लिए, स्कूली बच्चों के लिए योग शिक्षा को अनिवार्य करने का फैसला, किया है। शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 9वीं 10वी
 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए योग पाठ्यक्रम तैयार कर लिया हैं। हिमालयन टाइम्स के अनुसार शिक्षा के लिए अंग्रेजी और नेपाल जैसे कुछ अनिवार्य में विषय में योग को भी शामिल किया जाएगा।


दीपक कुमार की रिपोर्ट