नहर में पानी देख कर किसान के चेहरों पर फूटी मुस्कान


नहर में पानी देख कर किसान के चेहरों पर फूटी मुस्कान



लंबे अरसे से रजबहा बंबा के पानी का इंतजार करते करते पथरा गई आंखों ने जब रजबहा में पानी दिखा तो खुशी के मारे अपने को रोक न सका किसानों के सूखे लवों पर मुस्कान की एक लहर  दौड़ गई नहर पर पानी देख कर  किसानों को  ऐसा लगा की  फसलों में नहीं  उनके शरीर में जान आ गई हो खुशी किसानों ने कहीं-कहीं तो मिठाईयां बांटीं विगत 20 वर्षों से जहानाबाद कस्बे से गुजरने वाला रजबहा घाटमपुर बंबा जो दिनोंदिन अपने अस्तित्व को खोता जा रहा था उसको लेकर किसानों ने कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी से गुहार लगाते हुए नहर पर पानी की मांग की थी जिस पर कुछ माह पूर्व कारागार राज्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त भी किया था की शीघ्र नहर में पानी लाने का काम करूंगा जैसे ही आज देर शाम नहर पर पानी आया किसानों के सामने खुशी का ठिकाना ना रहा और किसान कारागार राज्य मंत्री सहित नहर विभाग को बधाई देते नजर आए कानपुर प्रखंड निचली गंगा नहर के अधिशासी अभियंता यासीन खान एसडीओ ओ0 पी0 दिनकर ने बताया की शासन की पहल पर घाटमपुर टेल से होता हुआ बिजौली, अमौली, सिजौली तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पानी की आपूर्ति टेल के अंतिम छोर तक पूर्ण रूप से किया जा रहा है जिस पर निर्बाध आपूर्ति का आश्वासन देते हुए बताया टेल में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी कारागार राज्य मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा ने बताया कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी द्वारा किसानों से किए गए वादे एक-एक कर पूरे किए जा रहे है इस मौके पर महेंद्र वर्मा, वरिष्ठ सभासद इँद्रपालगुप्ता, सहित नहर विभाग के समस्त जूनियर इंजीनियर  व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।


जहानाबाद से कलीम खान की रिपोर्ट