नहर में पानी आने पर राज्य मंत्री का किया गया जगह-जगह स्वागत


 


नहर में पानी आने पर राज्य मंत्री का किया गया जगह-जगह स्वागत


 नहर में पानी आने से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं वही इस प्रयास के लिए लोग अपने नेता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 कल 23 जनवरी को जहां नहर कोठी में जहानाबाद नगर पंचायत के चेयर पर्सन प्रतिनिधि आरिफ सेठ उर्फ गुड्डू भाई के सौजन्य से एक बृहद सभा का आयोजन किया गया था जिसमें चेयर पर्सन प्रतिनिधि आरिफ सेठ द्वारा राज्य मंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों का सम्मान माला पहनाकर  एवं अंग वस्त्र देकर किया गया था वहीं आज कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी सुबह जल्दी ही कानपुर जिला स्थित भीतरगांव विकासखंड के नवादा से नहर में सुचारू रूप से पानी जा रहा है यह देखने के लिए अपनी यात्रा शुरू की, नवादा में जहां प्रधान समेत ग्राम वासियों ने भारी मात्रा में उपस्थित होकर राज्य मंत्री का स्वागत किया वही किशनपुर कपिली, कापिल, भवानी सिंह का पुरवा, परसादपुर, टरूआ पुर, होते हुए पांडेपुर नहर कोठी पहुंचे जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने रोककर उनका स्वागत किया।
 उसके बाद उन्होंने पांडेपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपके चुने गए प्रतिनिधि ने नहर में पानी लाने का अपना वादा पूरा कर दिया है और यह केवल महज पानी नहीं है बल्कि इसी से आपके विकास की रफ्तार आगे बढ़ेगी जब नहर में पानी होगा तो आपकी सिंचाई की समस्या हल हो जाएगी नहर में पानी होने से क्षेत्र का वाटर लेवल भी बढ़ेगा जिससे नलकूपों का बिजली के ऊपर पड़ने वाला भार कम होगा और ट्रांसफार्मर कम खराब होंगे जिससे आपको निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहेगी जब आप की फसल अच्छी होगी तब आप अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकते हैं, अच्छी तालीम दे सकते हैं, अच्छा इलाज करा सकते हैं, इस प्रकार से चौतरफा विकास की बयार बहने लगेगी इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला, वरिष्ठ सभासद इंद्रपाल गुप्ता, राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, महेंद्र कुमार एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता