नए साल में मोदी सरकार का देशवासियों को तोहफा, देशभर में बनेंगे 6 नए AIIMS


 


नए साल में मोदी सरकार का देशवासियों को तोहफा, देशभर में बनेंगे 6 नए AIIMS .


New Year 2020: नए साल में मोदी सरकार(Modi Government) देशवासियों को तोहफा देने जा रही है. खबर है कि नए साल में देश में 6 नए एम्स(AIIMS) सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे. इनमें से दो उत्तर प्रदेश, एक पश्चिम बंगाल, एक पंजाब, एक महाराष्ट्र और एक आंध्र प्रदेश में बनाए जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में रायबरेली और गोरखपुर में एम्स का निर्माण चल रहा है.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी, महाराष्ट्र के नागपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और पंजाब के बठिंडा में इसी साल तक नए एम्स बनकर तैयार हो जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. साल 2020 में सबसे पहले गोरखपुर वाले एम्स का उद्धाटन हो सकता है।
गोरखपुर का एम्स करीब 1011 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. यह अप्रैल 2020 तक कार्यरत हो जाएगा. इसके बाद जून महीने तक रायबरेली और बठिंडा एम्स के शुरूआत होने का अनुमान है. बठिंडा एम्स में पिछले सप्ताह ही 11 प्रकार की ओपीडी सुविधाएं तथा जनरल सर्जरी की सुविधा शुरू हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रायबरेली एम्स की ओपीडी व आवासीय ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है. सभी छह एम्स में सबसे महंगा एम्स पश्चिम बंगाल के कल्याणी का है. यह 1754 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है. यह इसी साल अक्टूबर तक काम करना शुरू कर देगा. 1618 करोड़ रुपये की लागत से मंगलगिरी एम्स और 1577 करोड रुपये की लागत से नागपुर एम्स बन रहा है. अ क्टूबर से ये भी काम करना शुरू कर देंगे.
अभी देश में दिल्ली के अलावा छह अन्य जगहों पर एम्स अस्पताल काम कर रहे हैं. इनमें रायपुर, पटना, जोधपुर, भोपाल, ऋषिकेश और भुवनेश्वर में एम्स अस्पताल हैं. इस तरह साल 2020 में छह नए रीजनल एम्स अस्तित्व में आने के बाद देश में एम्स अस्पतालों की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार ने देश में कुल 22 एम्स की स्थापना को स्वीकृति दी है।


त्रिलोकी नाथ 
   रायबरेली