मुंशीगंज कांड में शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि दी गई


 


मुंशीगंज कांड में शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि दी गई



मुंशीगंज(रायबरेली)
7 जनवरी सन् 1921  वह दिन था जब रायबरेली के सई नदी के पास अंग्रेजों द्वारा निहत्थे किसानों को गोलियों से भून दिया गया था।जिसमे 750 किसानों की मौत व हजारों किसान घायल हो गए थे ।यही नही सई नदी का पानी किसानों के रक्त से लाल हो गया था। इस कांड को इतिहास के पन्नो में दूसरा जलिया वाला बाग कांड का नाम दिया गया। यही नही इस कांड की याद में बकायदा शहीद स्मारक का निर्माण भी हुआ था।और हर वर्ष 7 जनवरी को यहां मेले का आयोजन भी किया जाता है।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता