मेडल वितरित कर किया गया सम्मानित

 मेडल वितरित कर किया गया सम्मानित


लालगंज (रायबरेली) । कस्बे के G.P इन्फोटेक इंस्टीट्यूट का तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान में पण्डित आशीष त्रिवेदी ने हवन पूजन कराया। हवन की समिधा से वातावरण महक उठा। संस्थान के डायरेक्टर योगेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में तकनीकी ज्ञान के बिना शैक्षिक ज्ञान अधूरा है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए।
संस्थान में कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग का कोर्स भी बच्चों को उपलब्ध कराया जायेगा। संस्थान के बच्चों को मेट्रो सिटी में चलने वाले कोर्सों को भी लालगंज कस्बे में चालू किया जायेगा। इसमें वेबडिजाइनिंग के साथ-साथ लाइनेक्स सर्वर, CCNA वी0एम0वेयर0 जैसे कोर्सो को प्रदान कर बच्चों को रोजगार परक शिक्षा दी जायेगी।
समारोह में शैलेन्द्र त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में
कहा कि बैसवारे से शिक्षित होकर निकले बच्चे देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है। आज के युवा कल के भविष्य होंगे। राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी इन्ही युवाओं पर निर्भर है। समारोह में एक दर्जन से अधिक तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर चुके बच्चों को संरक्षक शैलेन्द्र त्रिवेदी व संस्था के सेंटर मैनेजर संदीप सिंह ने मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र वितरित किया। 
        इस मौके पर उदित प्रजापति, सत्यम त्रिपाठी, मारतण्ड सिंह, चन्दन शर्मा, शिवा यादव,
इमरान, गौरव बाजपेई, अजीत सिंह, आयुष शुक्ला, मंजीत यादव, प्रफुल, अभिमन्यू, अनुज, अमित, अनुज तिवारी, गौरव तिवारी,कृतिका सिंह, अंशिका,
स्वाती, अकांक्षा, वंदना, संयुक्ता, स्वाती सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।