मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग आदमी घर से हुआ लापता


 


मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग आदमी घर से हुआ लापता


जहानाबाद/फतेहपुर... मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग आदमी घर से कहीं लापता हो गए हैं मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कोरी पुर के रहने वाले जलकेश निषाद ने बताया कि 2 दिन पहले दोपहर को हमारे बाबा बद्री प्रसाद पुत्र  छेदुआ निषाद जिनकी उम्र लगभग पचासी वर्ष की है और उनका  मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है जो घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं जो बहुत ढूंढने पर भी पता मालूम नहीं चला तब थाने में जाकर लिखित तहरीर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने गुमशुदगी दर्ज कर बताया कि ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता