खूंटे के विवाद में परिजनों को पीटा
सोहावल। फैजाबाद
बेसहारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए मोइया कपूरपुर के मजरे बाबा का पुरवा थाना पूरा कलंदर निवासी विश्राम आदि लोग खेत के मेंढ पर खूंटा गाड़ रहे थे।जब इसकी भनक बगल वाले खेत मालिक उसी गांव के निवासी रामेश्वर को हुई तो उन्होंने मेंढ से लोगों के आने जाने का हवाला देते हुए खूंटा मेढ़ पर गाड़ने से मना किया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गयी।यह घटना सोमवार शाम की थी।मंगलवार सुबह विश्राम आदि दर्जन भर लोगों ने खूटा गाड़ने से मना करने वाले रामेश्वर तथा उनके परिजनों को लाठी डंडे से जमकर पीट दिया।इस पिटाई में रामेश्वर, मीनू,रेनू, कलावती,दीपक , विजयपाल आदि बुरी तरह घायल हो गए।जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
प्रेमचंद भारती की रिपोर्ट