खेत पर गए किसान को बाघों ने किया हमला


 


खेत पर गए किसान को बाघों ने किया हमला....


लखीमपुर खीरी- गोला परेली गांव की घटना है खेत पर गए किसान पर बाघों ने किया हमला, किसान को खींच कर ले गए, जंगल की तरफ मौके पर पहुंचे बचाने के लिए ग्रामीण लोगों ने पटाखे भी दागे। मगर शेर भागे नहीं वहां के लोगों में काफी डर है। किसान खेत को भी नहीं जा रहे हैं।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर