खालिद रशीद फिरंगी महली ने फीता काटकर चिकित्सा जांच शिविर का किया आगाज़, मौलाना हमीदुल हसन ने गरीबों में दवाओं को किया तकसीम..
लखनऊ। देश के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सृजन परिवार और डॉक्टर उमंग खन्ना होमीओपैथिक क्लीनिक, नादान महल रोड पर निशुल्क नेत्र परीक्षण , मोतियाबिंद ऑपरेशन और उम्मीद संस्था की तरफ़ से पाँच लाख मूल्य की निशुल्क दवा वितरण और 1000 लोगों का आहार वितरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिया उल्लाह खान ने की । कार्यक्रम के संयोजक पोस्ट वॉर्डन रितुराज रस्तोगी रहे ।
राष्ट्र गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगमहली ने किया । मौलाना साहब ने अपने उदबोधन में आम जन में शिक्षा और चिकित्सा के महत्व पर बल दिया, दिनभर चलने वाले ग़रीबों में दवा वितरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अनुराग मिश्रा ने आँख जाँच शिविर में आँख जाँच के साथ चिकित्सा शिविर की शुरुआत की । “पयाम ए इंसानियत” संस्था की ओर से शिराज़ अहमद साहब ने संस्था द्वारा नाश्ते के पैकेट के वितरण की शुरुआत की ।काकोरी से मशहूर डॉक्टर डॉ. हसीब हाशमी ने 300 बच्चों को ताक़त के पाउडर की डिब्बे वितरित किए । मौलाना हमीद उल हसन साहब ने अवाम के बेहतर स्वास्थ्य की दुआ की और आज की चिकित्सा सुविधा पर चिंता व्यक्त की । वरिश्ट सम्पादक सैयद अहमर हुसैन ने आम जन के लाभ के इस कार्यक्रम को अन्य ज़िलों में बढ़ाने पर बल दिया । राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आज़ाद हफ़ीज़ ने इस गंगा जामुनी तहज़ीब के कार्यक्रम को सराहा और आँख के महत्व पर चर्चा की । आमिर हनीफ़ की संस्था में आए हुए सारे मेहमानों और मरीज़ों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया । वरिष्ठ नेता बेगम परवीन आज़ाद ने महिलाओं में कुपोषण पर विचार रखे । कार्यक्रम में रोटरी क्लब के चेयरमैन राजन यहियागंज गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी गुलशन जौहर, डिविज़नल वॉर्डन श्री संजय जौहर, सूचना अधिकारी और वरिश्त पत्रकार जेड ए आजमी, भाजपा प्रवक्ता कमर अली, हेल्पएज संस्था से समाजसेवी रश्मि मिश्रा, नागरिक सुरक्षा संगठन से पोस्ट वॉर्डन इमरान कुरैशी और मुख़्तार अहमद, सूपर चैम्पीयंज़ लीग के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, लखनऊ के मशहूर एंकर और समाजसेवी आमिर मुख्तार इत्यादि अनेक शख़्सियतों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और हज़ारों मरीज़ों ने कार्यक्रम से लाभ उठाया । रोटरी क्लब की तरफ़ से प्रकाश नेत्र केंद्र में लगभग 100 मरीज़ों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के संस्तुति हुई । 300 से अधिक मरीज़ों की आँखों की जाँच हुई । 1000 लोगों को मुफ़्त दवा वितरित की गए ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी