कीर्तन जगत में शोक की लहर


कार्यक्रम को समाप्त कर अपने घर को जा रही दादा हरिकिशन शर्मा जी की शिष्या एवं कीर्तन जगत की प्रसिद्ध कलाकारा आदरणीया क्रांति माला शर्मा जी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें नाल वादक बबुआ पांडे व कोरस वादा पप्पू भाई का निधन हो गया क्रांति माला जी व उनके पति को कानपुर के लिए रिफर किया गया क्रांति माला जी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है यह दुर्घटना आज भोर पहर की है