कौशांबी सिपाही के द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में मारपीट व लूट करने वाले सिपाही कि पीड़ित ने एसपी से की शिकायत....
कौशांबी- 4 जनवरी को मौरंग लाने जा रहे हैं ट्रक चालक, धर्मेंद्र शुक्ला निवासी, उमरी थाना सलोन जनपद रायबरेली को इंट्री के नाम पर अवैध वसूली, को लेकर थाना सैनी का गुंडा दबंग तानाशाह कई वर्षों से थाने पर तैनात सिपाही कुल्लू यादव ने थाना एंट्री का मांगा पैसा, ना देने पर जमकर की थी। मारपीट व लूट लिया था। 27 सौ रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद घर लौटने पर परिजन, समाजिक संगठन के लोगों ने पीड़ित के साथ एसपी कौशांबी अभिनंदन जी से की मुलाकात, जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुये। सिओ चायल को सौंपी जांच में कहां रिपोर्ट आने पर होगी। कठोर कानूनी कार्यवाही पीड़ित ने एसपी वह जांच अधिकारी पर जताया, न्याय का भरोसा घटना को लेकर क्षेत्र में बना हुआ तनाव, सामाजिक संगठन मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक, व मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात, मामले की सूचना अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी को होने पर जताया गहरा दुःख कहा यदि समय पर न्याय नहीं मिला, तो भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र होकर मुख्यालय का करेंगे घेराव, आज पीड़ित के साथ जिला अध्यक्ष रायबरेली अखिल, भारतीय ब्राह्मण महासभा राजन शुक्ला, समाजसेवक विनोद पांडे, प्रीतम पांडे ब्लॉक अध्यक्ष हुआ कई सामाजिक लोग थे मौजूद।
दीपक कुमार की रिपोर्ट