कर्मचारियों की समस्या आरोग्य मेले में लग रही रविवार की ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश की मांग की


 


कर्मचारियों की समस्या आरोग्य मेले में लग रही रविवार की ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश की मांग की


आज "संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ उत्तर प्रदेश" का एक प्रतिनिधि मंडल महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ बद्री विशाल से मुलाकात कर उनसे बर्तमान में कर्मचारियों की समस्या आरोग्य मेले में लग रही रविवार की ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश की मांग की जिस पर महानिदेशक द्वारा मौखिक सहमति प्रदान करते हुए जल्द ही शासन स्तर पर पत्र जारी करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में उ०प्र० लैब टेकनीशियन एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश उपाध्याय ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह,  आयुष बेल्फेयर एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम सुरेश राय, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ पुनीत पांडेय,  उ० प्र० टी बी एच बी के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान, उ०प्र० फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण यादव व कोऑर्डिनेटर सचिन यादव के साथ आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्य्क्ष अम्मार जाफरी के साथ, संयुक्त नर्सेज अस्सोसिएसन व अन्य कैडर के लोग भी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनन्द प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त पर मिशन निदेशक ने भी पूर्व में सहमति दे दी है।


योगेश उपध्य्याय
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश लैब  टेक्नीशियन एसोसिएशन


सुफियान वारिस,रिज़वान अली की रिपोर्ट