करंट से हुई इनकी मौत
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रानी खेड़ा गांव के पास विद्युत करंट की चपेट में आने से भारी भरकम 2 गौवंशों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों गौवंश जैसे ही विद्युत पोल के पास गए विद्युत पोल में लगे बॉक्स में उतर रही करंट की चपेट में आ गए और वहीं देखते ही देखते दोनों की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इस बाबत जब अवर अभियंता अजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्युत पोल में लगे बॉक्स में पहले से करंट नहीं उतर रही थी। दोनों सांड काफी देर से आपस में लड़ रहे थे लड़ते लड़ते दोनों तेजी से विद्युत पोल में लगे बॉक्स में जा भिड़ी जिसमें स्पार्किंग होने के चलते दोनों विद्युत करंट की चपेट में आ गए।