काशी की बिटिया, अध्यापक से बनी आई०ए०एस"
आयुषी की कड़ी मेहनत और समर्पण ने गोला नगर के सम्मान में ही नही अपितु पूरे जनपद खीरी को गौरवान्वित करने का काम किया है। आयुषी ने पहले ही प्रयास में पास की आई०ए०एस की परीक्षा।
गोला नगर के सदर चौराहे के पास पूर्वी दीक्षिताना निवासी व्यापारी बृजेश राठी की बेटी आयुषी राठी ने पढ़ाते-पढ़ाते आईएएस की परीक्षा पास कर ली। वह इन दिनों शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अध्यापन का कार्य कर रही हैं।
आयुषी राठी ने शहर के सेन्ट जॉन्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल से हाईस्कूल किया है। आयुषी ने बीएड, एमएड करने के साथ ही फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है।
इस बार हुए परीक्षा में चार लाख पचास हजार अभ्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें प्री-परीक्षा में 11 हजार 845 अभ्यार्थियों को सफलता मिली थी। मेन परीक्षा में 23 सौ चार अभ्यार्थी सफल हुए हैं जिसमें आयुषी राठी भी शामिल हैं।