कांग्रेस का हाथ सदैव किसानों के साथ

कांग्रेस का हाथ सदैव किसानों के साथ


शंकरपुर माइनर को सीधे शारदा सहायक नहर से जोड़ा जाए-  राकेश राना 

जगतपुर (रायबरेली)
विकाश खंड के दो दर्जन से अधिक गावो के किसानो के खेतों को सिंचित करने की जिम्मेदारी उठाने वाली संकरपुर माइनर महज एक किलोमीटर तक ही पानी की आपूर्ति कर पा रही है , विकाश खण्ड की ग्राम पंचायत सिंघापुर भटौली , उंडवा , शंकरपुर ,पूरब गांव , दौलतपुर , उमरी , जमोड़ी , टाघन, रामगढ़ आदि गाँव के किसानों , के हजारों एकड़ , खेतो को पानी देने के लिये , तत्कलीन सांसद इंदिरा गांधी ने इस नहर का निर्माण कराया था , यह नहर जगतपुर रजबहा से उसी के हेड के पास से ही निकली है , इसी टेकिनिकल गलती की वजह से शंकरपुर माइनर में पानी नही जा पाता , यही नही इसी नहर के 3 किलोमीटर के बाद शिवगंज गांव के पास से सेरन्दाजपुर माइनर भी निकाल दी गई , जो कि बहुत सालों से सूखी पड़ी है , शंकरपुर माइनर में महज पूरबगांव के किसान को ही पानी बड़ी मुश्किल से मिल पाता है , वर्षों से किसान परेशान है ,और निजी नलकूप के सहारे खेती कर रहा है , ।  जगतपुर ब्लॉक के पूर्वी क्षेत्र की इस समस्या के लिए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह राना ने मुख्यमंत्री ,व जलसंसाधन मंत्री , सांसद सोनिया गांधी को पत्र लिख कर इस समस्या के निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है , श्री सिंह ने कहा कि यदि शंकरपुर माइनर को शीधे  हेड बनाकर सारदा सहायक नहर से जोड़ दिया जाय तो इस नहर के हेड से टेल तक पानी जाने जागेगा और सेरन्दाज पुर माइनर में भी पानी जाएगा , जिससे यह समस्या हल हो जाएगी , राकेश राना ने बताया कि वे पहले भी सांसद के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजवा चुके है , परंतु कोई कार्यवाही नही हुई , अब किसानों के साथ मिल कर आंदोलन किया जाएगा , शीघ्र ही पद    यात्रा निकाल कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा , और इस समस्या के निदान होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।