जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है

 जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है



 


 


रायबरेली शिवगढ।विकासखंड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में समाजसेवी सपा नेता व प्रधान  शिवपल्टन द्विवेदी ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर किया कंबल वितरण का आयोजन। आपको बताते चलें कि पिछले कई सालों से लगातार जगदीशपुर प्रधान द्वारा इस तरह का समाज सेवा का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है प्रधान जी ने बताया कि गरीबों की सच्चे मन से सेवा करना अत्यंत पुण्य का काम है।ऐसा वह अपनी मां रामरति जी की प्रेरणा से करते हैं हर वर्ष 14जनवरी खिचड़ी के दिन जरूरतमंदों को कंबल बांटकर जो सुकून मिलता है वह अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त नहीं किया जा सकता।आपको बताते चलें कि प्रधान के इस समाजसेवी कार्य की हर और खुले दिल से प्रशंसा हो रही है। कंबल पाकर रामकली,महाराणा,सुंदरा,राजकुमारी,मो०इददू,नन्हू आदि ने प्रधान को दुआएं दी।इस मौके पर संतप्रसाद शुक्ला,रविशंकर अग्निहोत्री,राजेंद्रश्रीवास्तव,योगेश,पप्पू,रमाकांत,अंजनी आदि उपस्थित रहे।