जनपद कन्नौज पुलिस टीम द्वारा सॉल्वर गैंग के 2 अभियुक्त हुए ग्रिफ्तार 


 


जनपद कन्नौज पुलिस टीम द्वारा सॉल्वर गैंग के 2 अभियुक्त हुए ग्रिफ्तार 


थाना सौरिख जनपद कन्नौज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.01.2020 को प्रतियोगी परीक्षा के सॉल्वर गैंग के 02 नफर अभि0गणो की गिरफ्तारी व उससे सम्बन्धित इलेक्ट्रॉनिक एवं तमाम कूट रचित अभिलेखीय साक्ष्य बरामद 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिह के निर्देशन व श्री विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छिवरामऊ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सौरिख के नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.01.2020 को समय 8.20 बजे सॉल्वर गैंग के 02 सदस्यों को ऋषि भूमि इण्टर कॉलेज कस्वा सौरिख के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये सॉल्वर गैंग के सदस्यों द्वारा UPTET प्राइमरी लेवल परीक्षा 2019 मे बैठने वाले 11 अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र आदि दस्तावेजो में कूट रचना करके उक्त अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर एवं परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम बसूल की गयी थी । उक्त सॉल्वर गैंग के सदस्य प्रदेश के विभिन्न जनपदो में परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर धोखाधडी करते थे । अभि0गण के उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 05/20 धारा 420/467/468 IPC व 66 IT Act पंजीकृत किया गया है । अभि0गणों के पास से अपराध सम्बन्धी विभिन्न सामग्री बरामद हुई है, जिसका विवरण निम्नवत है -
*अभि0गण का विवरण*-
1.अभि0 सुनील कुमार सक्सेना उर्फ सोनू गुरु पुत्र विजय कुमार नि0 मो0 संजय नगर कस्वा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज 
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
1. कुल 12470 रु0 नकद
2. 03 अदद स्मार्ट फोन कम्पनी रीयल मी रंग काला व हल्का नीला व गहरा नीला 
3. UPTET प्राइमरी लेवल परीक्षा 2019 के कुल 05 प्रवेश पत्र 
4. मोवाइल नं0 724879017 की वाट्एप चैट की स्क्रीन सॉट छाया प्रतियाँ 41 वर्क 
5. एक अदद नोट बुक 
अभि0 का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 213/11 धारा 379/411 भादवि
2. मु0अ0सं0 05/20 धारा 420/467/468 IPC व 66 IT Act


2. राहुल यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 मो0 रामपुर बैजू कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
1. कुल 8200/- रु0 नकद
2. 02 अदद स्मार्टफोन MI गोल्डन कलर, रेड मी काला रंग तथा एक की-पेड मोवाइल छोटा सैमसंग 
3. 05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड 
4. 03 अदद पेनकार्ड 
5. 02 अदद आधार कार्ड 
6. 03 अदद वोटर कार्ड आई0डी0 
7. 06 अदद UPTET प्राइमरी लेवल परीक्षा 2019 प्रवेश पत्र 
8. 02 अदद मूल अंक तालिका- BTC एवं B.Ed. 
09. 10 अदद पासपोर्स साइज रंगीन फोटो 
10. 01 अदद इलैक्ट्रानिक मोबाइल डिवाइस 
11. पेटीएम कार्ड


गिरफ्तार करने वाली टीम- 
1. SO राजकुमार सिंह
2.उ0नि0 मुकेश राना
3.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला
4.स0उ0नि0 महेश कुमार मिश्र
5.कां0 कां0 243 सैफी अफजल
6.रि0का0 1107 कौशलेन्द्र निगम


 पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को 10,000/- रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई ।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता