जल्द ही शहर में लगेगा आयुर्वेदिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
अनुमति के लिए आयुर्वेदिक अधिकारी से मिले समाजसेवी टीलू
फतेहपुर । समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले अन्तर्राष्ट्रीय जनअधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष एवं जिला एकीकरण समिति के सदस्य तबरेज वारसी उर्फ टीलू द्वारा अब एक नई पहल की शुरूआत की जा रही है। जिसमें वह आयुर्वेदिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करायेंगे। शिविर की अनुमति के लिए समाजसेवी टीलू ने आयुर्वेदिक अधिकारी से मुलाकात की। तत्पश्चात उन्होने बताया कि जल्द ही शहर में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जायेगा। इस कार्य में किसी भी संस्था का सहयोग नही लिया जा रहा है
समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अब एक नई पहल शहर में उनके माध्यम से शुरू की जा रही है। जिसमें आयुर्वेदिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे। जिसके लिए आज उन्होने आयुर्वेदिक अधिकारी के कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की अनुमति मांगी है। श्री टीलू ने कहा कि इस कैम्प से लाइलाज बीमारियों के मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। इसकी भी जानकारी जनता को दी जायेगी और जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि गठिया बाई और अनेक बीमारियां जिनका उपचार आयुर्वेद में ही संभव है। श्री टीलू ने बताया कि आयुर्वेदिक क्षेत्रीय अधिकारी से चर्चा करके अनुमति व डाक्टर का सहयोग मांगा है। आयुर्वेदिक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस कार्यक्रम पर ध्यान दिया जायेगा और हर तरह से सहयोग किया जायेगा। श्री टीलू ने बताया कि इस कार्य में किसी संस्था का कोई चंदा आदि नहीं लिया जायेगा। शिविर के दौरान निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जायेगी।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता