जल्द ही एन0एच0एम0 कर्मियों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश
लखनऊ■ आज दिनाक 28 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कैडरों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से डॉ अनिल गुप्ता के नेरतेत्व में मिशन निदेशक श्री विजय विश्वास पन्त से मुलाकात कर समस्त कर्मचारियो से सम्बंधित 9सूत्रीय माँगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपना माँग पत्र प्रस्तुत किया।जिसमें मुख्यरूप से प्रतिकर अवकाश सामूहिक बीमा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के एप्प और उससे आ रही वेतन निर्धारण में त्रुटि मंहगाई भत्ता मकान भत्ता ससमय वेतन भुगतान एवं पूर्व से कार्य कर रहे संविदाकर्मचारियों को वरीयता वेतन विसंगति व नियमितीकरण तथा ठेका प्रथा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना मुख्य रूप में शामिल रहा।।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गरत कार्यरत आयुष चिकित्सक एसोसिएशन आर0बी0एस0के0 संघ लैब टैक्नीशियन ऐसो0 संयुक्त संविदा नर्सेज़ वेलफेयर एसो0 आयुष फार्मासिस्ट सांग संविदा ऐ0एन0एम0 एसोसिएशन संविदा फार्मासिस्ट एसो0 टीबी0एच0बी0एसो0 उ0प्र0एन0एच0एम0 लेखा संघ कोल्ड चेन NHM कर्मचारि संघ नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश डेंटल एसो0 साथ थे।।
वार्ता के दौरान प्रतिकर अवकाश पर मिशन निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि 9फरवरी 2020 से पूर्व प्रतीकर अवकाश का पत्र जारी कर दिया जाएगा तथा सामुहिक बीमा पर महोदय द्वारा वित्त नियंत्रक महोदय को वर्तमान पी0आई0पी0 में इसका प्रावधान करते हुए भारत सरकार को बजट आवंटित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गए।।
साथ ही संघ द्वारा अन्य मांगों पर सम्बंधित अधिकारियों को ससमय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सुफियान वारिस, रिज़वान अली की रिपोर्ट