हिंदी फीचर फिल्म तकरार वर्चस्व की शूटिग फतेहपुर में बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी


 


आज ज़िले के कलक्टर गंज के एक लाज़ में एन जे फ़िल्म प्रोडेक्शन के तत्वाधान में बन रही हिंदी फीचर फिल्म *तकरार वर्चस्व की* फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक फिल्म के सभी कलाकारों की मौजुदगी में जारी  किया गया / समाजसेवी तबरेज़ वारसी से फिल्म की  शूटिंग  दौरान जनता को समझने का और सहयोग करने के लिए कहा गया 
फिल्म का कुछ हिस्सा बिहार के सारनाथ जिले में शूट किए जा चुका हैं बाकी शूटिग जनपद फतेहपुर में बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी
फिल्म लेखक नदीम जावेद ने फिल्म की कहानी पे प्रकाश डालते हुए कहा की फिल्म में दो परिवार के वर्चस्व की लड़ाई को दिखाया गया है कि कुछ लोग अपनी रूढ़ि वादी सोच के चलते किसी को भी मौत के घाट उतारने में जरा भी नहीं सोचते नहीं करते चाहे वो परिवार का सदस्य ही क्यों ना हो
इस फिल्म में मुख्य कलाकार में करिश्मा राव, शाइना सिंह,वेद प्रकाश,मनोज कुमार, शिवा, वर्षा गोयल,दया राम राव,संध्या सिंह, महेश कुमार, श्वेता सिंह नदीम जावेद रिंकू राज सहित कई कलाकार अपने दमदार किरदार निभाते नज़र आएंगे
वहीं फिल्म में गीत लिखे है मुंबई के जाने माने गीतकार समीर मोदी जी व कुमार अनुपम जी ने वही गीतोंको मधुर संगीत दिया है कुमार अनुपम जी ने इस फिल्म में एक गीत जनपद के युवा गीतकार राजीव द्विवेदी (राजू)ने अपनी मधुर आवाज़ में गया है फिल्म के निर्माता/निर्देशक नदीम जावेद है वहीं सहायक निर्देशक शिवांश दीक्षित है तो वहीं कैमरे की बागडोर विनय गोयल,नंकु सिंह व शाहिद सिद्दीकी संभालते नजर आएंगे तो ड्रोन कैमरे से मो. तालीब अपना कमाल देखते नजर आएंगे
इस मौके पर प्रोडक्शन मैनेजर सुनील गुप्ता व प्रोडक्शन  कंट्रोलर फरहाज खान पोस्टर स्पॉन्सर नील कमल स्टूडियो के प्रोपराइटर नजमुल कमर सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे/


फतेहपुर से मो. शाहिद की रिपोर्ट