हवन पूजन के साथ पूजा हुई प्रारंभ

हवन पूजन के साथ पूजा हुई प्रारंभ


रायबरेली: क्षेत्र के हलोर गांव स्थित श्री बालाजी धाम का पांच दिवसीय पंचम वार्षिकोत्सव शनिवार से हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। श्री बाला जी सरकार की प्रतिमा के भव्य अनावरण के साथ ही मंदिर परिसर में भगवान श्री राम एवं श्री बालाजी सरकार व श्री हनुमंत लला के गगनभेदी नारे लगाए गए।


      आपको बता दें कि, आयोजित महोत्सव में आए हुए भक्तों ने पूजन आरती में भाग लेकर अपने आराध्य से आशीर्वाद व सुखमय जीवन की कामना की। रायबरेली से आए पुजारी  अभिलाष पांडे ने विधि विधान से श्री बालाजी सरकार का पूजन अर्चन कराया एवं यज्ञ की आहुतियां विधि-विधान से डलवाई।
       श्री बालाजी पवन तनय संकट मोचन सेवा समिति ट्रस्ट के कृपा पात्र संदीप कुमार ने क्षेत्रीय जन से आवाहन किया है कि, वह श्री बालाजी सरकार के पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें।
        इस मौके पर प्रधान पति सन्त कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, राम सजीवन, राजेश कुमार, सुशील कुमार, सुजीत कुमार उर्फ रवि, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, मधुर, शिव बहादुर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा, सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।


 प्रेमचंद्र भारती की रिपोर्ट