हैवानियत की दास्तान रूह कांप जाएगी आपकी


 


हैवानियत की दास्तान रूह कांप जाएगी आपकी


रायबरेली ब्यूरो
पहले की पत्नी की पिटाई फिर फांसी के फंदे पर लटकाया जब हो गई मौत तो उसे घर के आंगन में जलाया यही नहीं कानून से बचने के लिए शव की राख को गांव के किनारे नहर में फेंका 6 दिन बाद थाने पहुंचकर पत्नी की लिखा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकिन मासूम बच्ची ने मौसी को बताई आंखों देखी तो मौसी ने पहुंचकर थाने में कराया मामला दर्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति समेत पिता और दो भाइयों को किया गिरफ्तार डीह थाने की पुलिस और सीईओ विनीत सिंह ने किया मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद ने किया घटना पूरी घटना का खुलासा मामला डीह थाना क्षेत्र के पूरे उजागर गांव का ।


मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट