ग्रामीणों को निकलने में हो रही परेशानी।
लखीमपुर-खीरी की मोहम्मदी तहसील के पिपरिया कप्तान गाव में बीच रोड पर बह रहा गंदा पानी राहगीर व स्कूली बच्चों को निकलने में हो रही परेशानी अचानक क्षेत्र में पहुंची एसडीएम स्वाति शुक्ला ने रोड के हालात देखकर ग्राम वासियों से की बातचीत और कहा इसका तत्काल एक-दो दिन में निस्तारण संबंधित अधिकारियों से कराया जाएगा नाली नाला ना होने के कारण कुछ ग्राम वासियों के मकानों के किनारे बा अंदर भरा पानी ग्राम वासियों को गांव व रोड पर गंदा पानी भरे होने के कारण बीमारी फैलने का भय बना हुआ है जिसको लेकर तत्काल एस डीएम स्वाति शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर दिशा निर्देश दिए और कहा अगर अगली बार इधर से मेरा भ्रमण हुआ यह समस्या पानी से संबंधित दूर नहीं हुई तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी एसडीएम को ग्राम वासियों ने बताया स्कूल जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को निकलने में बहुत दिक्कत आती है इसी कारण छोटे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट