ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार द्वारा मुरैना मप्र में परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन

 


 



 


माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी केन्द्रीय कृषि ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार द्वारा मुरैना मप्र में परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन एवं समाजसेवा के लिए सतीशअग्रवाल का सम्मान किया गया !         मुरैना मप्र मै विशाल अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन मै दिनांक 04/05/जनवरी को हजारो की तादाद मै महिला-पुरुष युवा एकत्रित हुए मंच से लगातार दो दिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक परिचय होते रहे हमारी समिति द्वारा सम्बन्ध तय करने के लिए टीम गठित की गई करीबन 66 सम्बन्ध तय हुए आपसी बातचीत कराई गई पांच सम्बन्धो की घोषणा मंच से की गई और पूरी छानबीन करके सम्बन्ध तय कर देगे सम्बन्ध इसलिए भी अधिक तय हुऐ क्यो कि बच्चीयो के पंजीयन अधिक है यह भारत का प्रथम सम्मेलन है जिसमै युवतियो के पंजीयन युवको से अधिक है अग्रवाल समाज का अपार जनसमूह एकत्रित हुआ माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा सफल आयोजन एवं समाज सेवा के के क्षेत्र मै उत्कृष्ट कार्य के लिए सतीश अग्रवाल को विशेष सम्मान दिया गया परिचय सम्मेलन समिति द्वारा समाजसेवी महिला-पुरुष युवाओ का सम्मान भी किया गया