गोमतीनगर पहुंची घंटाघर झांसी की रानी, प्रदर्शन कर रही महिलाओं का बढ़ाया हौसला
लखनऊ । लखनऊ गोमतीनगर उजरियांव मजार के पास महिलाओं का प्रदर्शन जारी है भारी संख्या में महिलाओं में नागरिकता कानून और एन आर सी के विरोध में कर रही है धरने पर बैठी महिलाओं के हौसले आज भी बरकरार है, आज नौ दिन गुजरने के बाद नागरिकता कानून को लेकर उनके विरोध प्रदर्शन में कमी नहीं दिखी बल्कि संख्याओं और जोश में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है शोसाल मीडिया पर खिताब पाने वाली घंटाघर की उजमा (झांसी की रानी) जब पहुंची तो महिलाओं ने उनका स्वागत किया और वो प्रदर्शन में सभी महिलाओं से मिली उनके हौसले हिम्मत को और बढ़ाया उजमा ने मंच को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को डटे रहने की हिदायत दी और कहा प्रशासन से डट कर मुकाबला करना उनसे डरने की जरूरत नही है हम सब संविधान के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा रहे है हम सब किसी भी तरह का उपद्र नहीं मचा रहें इसलिए हम सबको एक होकर अपनी गोमती नगर और घंटाघर के मंच को जब तक बरकरार रखना है जबतक हमे हमारा हक नही मिलता ।
रिपोर्ट @ आफाक आद मंसूरी