गोमतीनगर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस प्रशासन का दबाव, प्रदर्शन के बीच महिलाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ झंडा फहराया


 


शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस प्रशासन का दबाव, प्रदर्शन के बीच महिलाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ झंडा फहराया


लखनऊ । लखनऊ गोमती नगर उजरियांव मजार के पास 7 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही महिलाओं से  पुलिस ने बनाया दबाव, कल रात से ही प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल ने महिलाओं को चारो तरफ से घेरा बंदी कर दबाव बनाया, आज 26 जनवरी की सुबह जब सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण का कार्यक्रम किया उसी बीच पुलिस प्रशासन ने और भी ज्यादा दबाव बनाना शुरू कर दिया वहां पर बिछी कालीन और तिरपाल को हटाकर पुलिस अपने साथ ले गई और महिलाओं से बदसलूकी भी की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिस तरह से वहां पर पुलिस बल मौजूद था साथ ही महिलाएं पुलिस जो कि भारी संख्या में थी महिलाओं का कहना है कि ये लोग लाठी चार्ज करने के इरादे में जबरन प्रदर्शन को हटाने की तैयारी में आकर मौजूद हैं लेकिन पुलिस की ऐसी बर्बरता पर भी महिलाओं के हौसले बुलंद रहे और उन सभी महिलाओं का साथ देने बहुत सारे वकील भी आ गए और उन सभी महिलाओं के साथ वकीलों की टीम भी उनकी इस लड़ाई में उनका साथ देने मौजूद है, महिलाओं ने गणतंत्र दिवस पर पूरे जोश में झण्डा फहराया साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए और संविधान को बचाने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करके नारे लगाकर उसी जगह डती हुई है ।
अब देखना है ये है कि संविधान की इस लड़ाई में महिलाओं के हौसले और उनकी आवाज को दबाने में प्रशासन किस हद तक गुजरता है ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी