गोमतीनगर में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, हिन्दू मुस्लिम की एकता देखने को मिली


 


गोमतीनगर में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, हिन्दू मुस्लिम की एकता देखने को मिली


*लखनऊ*। जिस तरह से पूरे देश में नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी  पर विरोध प्रदर्शन चल रहें है ऐसा लगता है कि एक आंधी की लहर चल पड़ी है जगह जगह सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है खासकर महिलाएं निकल पड़ी है संविधान को बचाने और अपनी आजादी को लेकर नारे लगाती हुई उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों के शहर लखनऊ में महिलाओं का बढ़ता जन आक्रोश साफ देखा जा सकता है घंटाघर से शुरू हुआ ये आंदोलन अब गोमतीनगर उजरियाॅव स्थित गंज शहीद कब्रिस्तान के पास में उसने अपना जमावड़ा बना लिया है, चार दिन गुजरने के बाद महिलाओं में और भी ज्यादा हौसला बुलंद होता नजर आ रहा है साथ ही महिलाओं के प्रदर्शन में बढ़ोतरी होती जा रही है, सभी धर्म की महिलाएं इस प्रदर्शन का हिस्सा बन चुकी हैं, हिदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर देशभक्ति के गीत गाकर प्रदर्शन में अपनी भूमिका शांतिपूर्ण तरीके से निभा रही हैं, सभी महिलाओं का कहना है कि सरकार चाहे जितने उन पर सितम करे, पुलिस प्रशासन उन पर जितना भी अत्याचार करे, चाहे जितने मुकदमे करें, हम सब पीछे हटने वाले नही हैं उन सभी का कहना है कि जब हम सब संविधान के अनुसार शांति से प्रदर्शन कर रहें हैं तो इसमें किसी को क्या परेशानी है जब हम सभी महिलाएं किसी को कोई तकलीफ़ नहीं दे रहें हैं न ही सरकारी की संपत्ति का नुक़सान किसी भी तरह का कोई नुक़सान कर रहें हैं और न ही किसी से कुछ मांग रहें हैं बस हमसब तो अपने देश में रहने की खातिर अपना अधिकार मांग रहें हैं और हम सभी देश की जनता है, सरकार हम बनाते है तो सरकार को भी जनता की बात सुनते हुए उसकी समस्या का समाधान करना चाहिए इन सबके बावजूद भी अगर सरकार कुछ नही करती है तो हम सभी इसी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए विरोध जताकर अपनी आवाज उठाते रहेंगे ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी