गोमतीनगर की महिलाओं ने इस नारे के साथ प्रदर्शन जारी रखा, साथ रहें हैं साथ रहेंगे हिन्दू मुस्लिम नही बटेंगे


 


गोमतीनगर की महिलाओं ने इस नारे के साथ प्रदर्शन जारी रखा, साथ रहें हैं साथ रहेंगे हिन्दू मुस्लिम नही बाएंगे


लखनऊ । लखनऊ गोमतीनगर उजरियांव दरगाह के पास भारी संख्या में नागरिकता कानून और एन आर सी के विरोध महिलाओं का प्रदर्शन जारी है ऐसे में कई  पड़ाव से गुजरने के बाद भी महिलाओं के हौसले पस्त नहीं हुए, जबकि कई महिलाओं पर एफ आईं आर भी दर्ज हो चुकी है उसके बावजूद महिलाएं धर्म जाति से दूर मिलजुल कर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं उनके सामने सर्दी के मौसम और सर्द हवाओं का कोई असर नही, संघर्ष करने के दौरान खुले आसमान में दिन और रात गुजारना ये भी उनके मकसद को पीछे नहीं करता, ये महिलाएं बिना स्वार्थ के धरने पर बैठी हैं उनकी माने तो अपने हक की लड़ाई लड़ती हुई, संविधान को बचाने की खातिर शांतिपूर्ण तरीके से शासन प्रशासन तक अपनी आवाज को पहुंचाने का काम कर रही हैं, उसपर प्रशासन द्वारा महिलाओं से बदसलूकी, बर्बरता उन सभी को धरना स्थल से पुलिस बल द्वारा हटाने की पूरी ताकत से प्रयास करना, महिलाओं ने इन सब पड़ाव को पार करके अपने हौसले और हिम्मत दिखाकर प्रशासन को नारी शक्ति का सबूत दिया है और आज नौ दिन गुजरने के बाद भी महिलाएं उसी जगह डती हुई है और देखते ही देखते उनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है घंटाघर से भी कुछ महिलाएं इन सभी महिलाओं से मिलने आ रही है संगठन से जुड़ी व समाज सेविका और राजनीतिक पार्टी की भी कुछ महिलाएं इन सभी से मिलने पहुंची, प्रदर्शन में उन सभी ने अपना समर्थन देकर उनके हौसले को बढ़ाया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए कुछ महिलाओं ने अपने हाथो में तख्ती लेकर एक संदेश देकर प्रदर्शन किया तख्ती पर लिखा था, साझी विरासत शहादत नागरिकता, नागरिकता संशोधन कानून वापस लो, साथ रहें हैं साथ रहेंगे हिन्दू मुस्लिम नही बटेंगे, जिन्हें नाज़ है हिंद पर वो कहां है, संविधान बचाओ देश बचाओ आदि लिखकर समाज में संदेश दिया और हिन्दू मुस्लिम की एकता दिखाते हुए सभी धर्म के लोगो ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी